हाईना ने किसान पर किया हमला, घायल

जयपुर। राजस्थान के दौसा में कुंए में गिरे हाईना को बचाने के दौरान हाईना ने किसान पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद जंगल की तरफ भाग गया। हमले में घायल किसान को वन अफसरों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हाईना की तलाश वन अफसरों द्वारा की जा रही है। मामला बांदीकुई के नांगल लोटवाड़ा गांव का है।

दरअसल, गांव में शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे एक हाईना कुएं में गिर गया। हाईना की आवाज सुनकर गांव वाले कुएं के पास पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर बांदीकुई रेंज के वन विभाग की टीम शाम 5 बजे मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से 30 मिनट में जरख को बाहर निकाला। फॉरेस्टर योगेश सैनी ने बताया- हाईना जैसे ही कुएं से बाहर आया, तो उसने छलांग लगाकर भागने की कोशिश की। इस दौरान हाईना ने किसान राजू मीणा (50) का पैर पकड़ लिया। फॉरेस्ट अफसर के अनुसार रेस्क्यू करने के दौरान हमने लोगों को मौके से हटने के लिए कहा था। मगर लोग नहीं हटे। हाईना को डंडा मारकर किसान को बचाया गया और उसे अस्पताल भेजा गया है। हाईना की तलाश की जा रही है। 

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *