यूपी में ‘I Love UP Police’ पोस्टर लगा, योगी सरकार और 2027 चुनाव का संदेश

Varanasi postering, I Love UP Police, I Love Yogi Adityanath, BJYM Kashi region, Indra Bhushan Singh, Yogi 2027 election preparation, I Love Bulldozer poster, Lucknow postering, UP election campaign, Yogi Adityanath support,

वाराणसी। लखनऊ के बाद अब वाराणसी में भी “I Love” अभियान की गूंज सुनाई दे रही है। शहर के अंबेडकर चौक पर पोस्टरबाजी शुरू हो गई है। इस बार पोस्टर में लिखा गया है—“I Love Yogi Adityanath Ji & U.P. Police।” पोस्टर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ यूपी पुलिस का भी उल्लेख किया गया है। इससे पहले “I Love Mohammed,” “I Love Mahadev,” “I Love Yogi Ji” और “I Love Bulldozer” जैसे पोस्टर चर्चा में आ चुके हैं।

यह पोस्टर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्र भूषण सिंह द्वारा लगवाया गया है। इसमें बरेली में हुए प्रदर्शनकारियों पर की गई पुलिस कार्रवाई के लिए यूपी पुलिस और योगी सरकार को धन्यवाद भी दिया गया है। पोस्टर में साफ लिखा है—“योगी जी आप 2027 की करो तैयारी, हैट्रिक हम लगाएंगे।” इससे यह संदेश भी दिया गया कि आगामी चुनाव में योगी आदित्यनाथ को तीसरी बार सत्ता में लाने का अभियान अभी से शुरू हो चुका है।

यह पोस्टर आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। राजनीतिक गलियारों में भी इसकी खूब चर्चा है, क्योंकि इसमें सीधे तौर पर आने वाले विधानसभा चुनावों का जिक्र किया गया है। इससे पहले लखनऊ में “I Love Bulldozer” और “I Love Yogi” पोस्टर लगाए गए थे। शनिवार को लखनऊ के समता मूलक चौराहा और राजभवन चौराहे पर भाजपा युवा मोर्चा लखनऊ के महासचिव अमित त्रिपाठी द्वारा ऐसे ही पोस्टर लगाए गए थे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *