हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी अवैध उत्खनन, छापेमारी के दौरान 6 वाहन जब्त

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में खनिज माफिया पर जिला प्रशासन का कोई लगाम नहीं है। कलेक्टर की सख्ती के बाद भी बेधड़क अवैध खुदाई चल रही है। खनिज विभाग के संरक्षण में रेत माफिया लगातार अरपा नदी में अवैध उत्खनन कर रहे हैं।

टीम ने जब जांच की, तो अवैध उत्खनन और परिवहन करते 6 वाहनों को जब्त किया गया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने अरपा नदी के साथ ही आसपास के इलाकों में अवैध उत्खनन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद भी रेत माफिया बेखौफ है। प्रशासन इस पर रोक लगाने पर नाकाम है।

इन इलाकों में रेत की अवैध खुदाई

रेत माफिया लोधीपारा, कुदुदंड, दयालबंद से लेकर, मंगला, कोनी, सेंदरी, लोफंदी, धुरीपारा सहित कई जगहों पर सक्रिय हैं, जो कभी दिन में तो कभी रात में अवैध खुदाई कर रेत निकाल रहे हैं।कलेक्टर के निर्देश पर जिला खनिज अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने लगातार दूसरे दिन अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया।

दोपहर 12 बजे तक अलग-अलग इलाकों में छापेमारी

इस दौरान सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की गई। जांच के दौरान दो हाइवा में निम्न श्रेणी चूना पत्थर और गिट्टी के साथ ही चार ट्रैक्टर में रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। वाहनों को कोनी और सरकंडा थाने की अभिरक्षा में रखा गया है।

वाहन चालकों और मालिकों के खिलाफ छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 और खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *