IMD ALERT: 10 राज्यों में कोल्ड वेव, 13 राज्यों में बढ़ेगा कोहरा

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली सहित मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर समेत 10 राज्यों में मंगलवार को कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है। 13 राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट है। मध्य प्रदेश में 12 जिले शीतलहर की चपेट में हैं। भोपाल में 53 साल बाद में दिसंबर महीने में सोमवार की रात सबसे ज्यादा ठंडी 3.3ºC रही।

इससे पहले 1971 में तापमान 3.6ºC दर्ज किया गया था। राजस्थान में शेखावाटी के फतेहपुर (सीकर) पारा माइनस में रहने का अनुमान है। फतेहपुर में सोमवार को न्यूनतम तापमान -1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बर्फबारी और तापमान गिरने से जम्मू-कश्मीर में शीतलहर जारी है। श्रीनगर में आज सुबह पारा माइनस 4° रिकॉर्ड हुआ, जिससे कई जगह फव्वारों में भरा पानी जमने लगा। पेड़-पौधों पर भी ओस जम गई। मैदान इलाकों में हरियाणा के हिसार में पारा 0.6º रहा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 5वीं तक स्कूल प्रदूषण और ठंड के चलते बंद कर दिए गए हैं।

केदारनाथ में बीते 8 दिन में एक फीट बर्फ गिरी

उत्तराखंड के केदारनाथ में बीते 8 दिन में करीब एक फीट बर्फ गिर चुकी है। पूरा इलाका सफेद हो गया है। मंदिर के सामने स्थित नंदी प्रतिमा भी बर्फ की पोशाक पहन चुकी है। 22 दिसंबर के बाद पूरे हिमालय में जबरदस्त बर्फबारी का दौर शुरू होगा। दिल्ली में दिसंबर में चौथी बार तापमान 5.0º से नीचे गया। सोमवार को ये 4.5º था। महाराष्ट्र, तेलंगाना में भी तापमान में कमी आ रही है। साथ ही इन राज्यों के कुछ जिलों में कोल्ड वेव का असर है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में टेम्परेचर में तेजी से कमी आएगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *