रायपुर। उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के लिए शीत लहर की चेतावनी जारी की है। कई जिलों में तापमान सामान्य से काफी नीचे पहुंच गया है, जिससे ठंड का असर तेजी से बढ़ने लगा है। विशेषकर उत्तरी छत्तीसगढ़ में इस बार सामान्य से पहले ठिठुरन महसूस की जा रही है।
IMD के अनुसार गौरेला-पेंड्रा-मरवही, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-अंबिकापुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में शीत लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है। अंबिकापुर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.5°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.8°C कम है। राजधानी रायपुर का तापमान भी 11.4°C तक गिर गया, जो सामान्य से 5.2°C कम है। प्रदेश के लगभग सभी प्रमुख शहरों में तापमान औसत से कम रिकॉर्ड किया जा रहा है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2 से 3 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी और मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है।
पाला पड़ने की आशंका बढ़ी
उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर व पहाड़ी इलाकों में पाला पड़ने की संभावना मजबूत होती जा रही है। कुछ स्थानों पर ओस की बूंदों के जमने की खबरें भी मिल रही हैं, जो तापमान में अत्यधिक गिरावट को दर्शाता है।
परीक्षा गाइडलाइन में बदलाव
ठंड बढ़ने के साथ व्यापमं ने भी परीक्षाओं के लिए गाइडलाइन में संशोधन किया है। अब परीक्षा केंद्रों में बिना पॉकेट वाले स्वेटर पहनने की अनुमति होगी। पहले आधी बांह के कपड़ों में ही प्रवेश दिया जाता था। जूतों पर पाबंदी अभी भी लागू है और अभ्यर्थी केवल साधारण चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र में जा सकेंगे। ठंड के इस दौर में स्वास्थ्य विशेषज्ञ गर्म कपड़े पहनने और सुबह-शाम बाहर निकलने में सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।

