दिल्ली। उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है। आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट से टकराए मोंथा तूफान का असर अब उत्तर भारत के कई राज्यों तक पहुंच गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस तूफान की वजह से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
दिल्ली में मंगलवार को कृत्रिम बारिश की कोशिश असफल रही थी, लेकिन अब मौसम विभाग ने 30 अक्टूबर को हल्की बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, 1 नवंबर के बाद ठंड में तेजी आएगी और प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिल सकती है।
उत्तर प्रदेश में भी मोंथा का असर दिखने लगा है। 30 और 31 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। मऊ, वाराणसी, जौनपुर, प्रयागराज, अयोध्या, बाराबंकी, जालौन, बरेली और रायबरेली जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। तेज हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आ सकती है।
बिहार में भी मौसम विभाग ने कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बताई है। पिछले तीन दिनों से प्रदेश में खराब मौसम बना हुआ है और 12 जिलों में बारिश दर्ज की गई है। विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटों में तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन बारिश होने पर ठंड में बढ़ोतरी संभव है।


 
                     
                    