अमेरिकी फेड के निर्णय का असर: अमेरिका, जापान सहित एशियाई देशों में गिरा शेयर मार्केट,

मुंबई। अमेरिकी फेड द्वारा अगले साल ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए जाने के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजर में भारी गिरवाट आई है। निफ्टी 50 इंडेक्स 1.33 प्रतिशत या 321 अंक से अधिक की गिरावट के साथ 23,877.15 अंक पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 1,153.17 अंक या 1.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,029.03 अंक पर खुला है। 

बैंकिंग और बाजार एक्सपर्ट्स ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा, कि “आज सभी बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है, 2025 के लिए दरों में कटौती के फेड अनुमानों के कारण अमेरिकी शेयरों, सोने, चांदी, ईएम मुद्राओं में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारी बिकवाली हुई और अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी हुई।  

भारतीय बाजार के अलावा अन्य एशियाई शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है।  जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.96 प्रतिशत नीचे रहा, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.06 प्रतिशत गिरा, दक्षिण कोरिया का बाजार भी 1.58 प्रतिशत नीचे रहा और ताइवान वेटेड इंडेक्स 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ लाल निशान पर रहा। अमेरिकी बाजारों में भी तेज गिरावट आई क्योंकि फेड ने 2025 के लिए ब्याज दरों में कटौती का अनुमान लगाया जिससे सूचकांकों में गिरावट आई। एसएंडपी 500 में 2.95 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 178 अंक गिरकर 5,872 पर बंद हुआ। इस बीच, तकनीक-प्रधान नैस्डैक में 3.28 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 658 अंक गिरकर 19,450 पर बंद हुआ। 

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *