24 घंटे में ट्रंप ने पाकिस्तान और तुर्की से मुलाकात, न्यूक्लियर डील और भारत के लिए नई चुनौतियां

Donald Trump, Pakistan Prime Minister Shahbaz Sharif, Field Marshal Asim Munir, Turkish President Recep Tayyip Erdogan, nuclear deal, Oval Office meeting, India-US relations, Russian oil and tariffs, United Nations General Assembly (UNGA),

वॉशिंगटन। अमेरिका में जारी संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले 24 घंटे में भारत के दो पड़ोसी और विरोधी देशों पाकिस्तान और तुर्की के नेताओं से अहम मुलाकात की है। गुरुवार को ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर से भेंट की। इस दौरान ट्रंप ने दोनों को महान नेता और ‘ग्रेट गॉय’ करार दिया।

एक दिन पहले ट्रंप ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोआन से मुलाकात की और उनके साथ एक न्यूक्लियर डील पर हस्ताक्षर किए। इस डील के तहत दोनों देशों के बीच परमाणु सहयोग को बढ़ावा देने और ऊर्जा क्षेत्रों में साझेदारी को मजबूत करने का समझौता हुआ है। यह कदम वैश्विक सुरक्षा और क्षेत्रीय राजनीति में नई हलचल पैदा कर सकता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप की ये दोनों ही पहलें भारत के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती हैं। पाकिस्तान और तुर्की के साथ अमेरिका के करीबी संबंध और न्यूक्लियर समझौते भारत की सुरक्षा और रणनीतिक संतुलन के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं। वहीं, अमेरिका और भारत के बीच रूसी तेल और टैरिफ को लेकर पहले से ही तनाव है, जो इन हालिया घटनाओं के बाद और बढ़ सकता है।

अमेरिका में UNGA के दौरान नेताओं की लगातार मुलाकातें वैश्विक कूटनीति में नई दिशा तय करती हैं। ट्रंप की यह सक्रिय नीति दिखाती है कि अमेरिका क्षेत्रीय सुरक्षा और आर्थिक हितों को लेकर निर्णायक कदम उठा रहा है। भारत के लिए यह स्थिति सतर्क रहने और विदेश नीति पर नजर बनाए रखने का संकेत देती है।

भारत की रणनीतिक योजनाओं और अमेरिका के पड़ोसी देशों के साथ बढ़ते रिश्तों के बीच अब नई समीकरणों और कूटनीतिक चर्चाओं की संभावना बढ़ गई है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *