प्रेमी ने 6 साल बड़ी गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव जलाया, शादी के दबाव में किया खौफनाक कांड

Bhilai murder, Vijay Bandhe, Urmila Nishad, chopper attack, body burnt, girlfriend murder, catering dispute, Supela police station, money fight,

दुर्ग।  जिले के उतई थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय शादीशुदा युवक विजय बांधे ने 30 वर्षीय प्रेमिका उर्मिला निषाद की हत्या कर दी। दोनों साथ में केटरिंग का काम करते थे और 2–3 साल से अफेयर चला रहा था। आरोप है कि उर्मिला लगातार विजय पर शादी का दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर उसने हत्या की योजना बनाई।

7 दिसंबर की शाम विजय ने उर्मिला को मोमोज और चाईनीज पकौड़ा खिलाने के बहाने गौतम नगर, सुपेला से सुनसान जगह नहर के पास ले गया। वहां दोनों ने खाना खाया और फिर विजय ने धारदार चापर से उर्मिला के गले पर कई वार किए। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उर्मिला गिर पड़ी। हत्या के बाद विजय ने शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और शव पूरी तरह जलाने के लिए आसपास से पैरा भी एकत्र किया।

हत्या के अगले दिन विजय ने डर के कारण सुपेला थाना जाकर उर्मिला की गुमशुदगी दर्ज करवाई, ताकि खुद को प्रार्थी साबित कर सके। लेकिन पुलिस को उसके हुलिए और कथन पर शक हुआ। कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। जांच में खुलासा हुआ कि दोनों के बीच पैसों के लेनदेन और सार्वजनिक बेइज्जती के कारण विवाद हुआ था।

पुलिस ने आरोपी से खून से सना कपड़ा जब्त किया है और मामले में अन्य संलिप्त लोगों की भी जांच जारी है। SSP विजय अग्रवाल ने बताया कि छह टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल और गुमशुदगी रिपोर्ट खंगाली जा रही है। हत्या की योजना बनाने में आरोपी ने पिछले 15 दिनों से तैयारी की थी, जिसमें उसने चापर और पेट्रोल खरीद कर सुनसान जगह पर वारदात अंजाम दिया।

यह घटना प्रेम और आर्थिक तनाव के चलते हुई एक खौफनाक हत्या का मामला सामने आई है, जिसने भिलाई में सनसनी फैला दी है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *