छत्तीसगढ़ में महिला पार्षद को घसीटकर सड़क पर पटका, VIDEO वायरल

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शुक्रवार को महिला पार्षद को कुछ महिलाओं ने घर से घसीटकर निकाला और सड़क पर पटक दिया, जिससे महिला पार्षद बेहोश हो गई थी। पार्षद को जमकर पीटा भी गया है। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। पूरा मामला गुरूर थाना क्षेत्र के शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड का है।

Chhattisgarh Janjgir-Champa Female councillor dragged and thrown on road | छत्तीसगढ़ में महिला पार्षद को घसीटकर सड़क पर पटका, VIDEO: अतिक्रमण पर एक्शन से नाराज थीं महिलाएं, BJP ...

बताया जा रहा है कि शहर में अतिक्रमण पर कार्रवाई से नाराज महिलाओं ने बदसलूकी की। वारदात के वक्त कुछ सेकंड पहले ही हाईवे से एक तेज रफ्तार ट्रक गुजारा था। इस दौरान कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था, जिसमें महिला पार्षद की जान भी जा सकती थी। पार्षद कुंती सिंह की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इस वजह से हुई घटना

दरअसल, गुरुर नगर के बाजार चौक में निर्माणाधीन 45 परिसरों को पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर बुलडोजर से ढहा दिया है। परिसर से जुड़े लोग इस कार्रवाई से काफी गुस्से में हैं। उन्होंने सभी पार्षदों का दरवाजा खटखटाया, जो पार्षद मिला उससे बदसलूकी की।

लिखित शिकायत के बाद FIR दर्ज

मामले में गुरुर थाना प्रभारी दिनेश कुर्रे ने बताया कि महिला पार्षद कुंती ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। CCTV फुटेज और परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *