संगठन चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त, असम में गजेंद्र, बिहार में खट्‌टर कराएंगे चुनाव

Chief Minister will expand the cabinet today, five BJP MLAs are contenders for ministerial posts

दिल्ली। भाजपा ने गुरुवार को 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति कर दी। इन राज्यों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों और नेशनल काउंसिल मेंबर्स के चुनाव होने हैं। ये पदाधिकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेशनल काउंसिल मेंबर्स का चुनाव करवाएंगे।

संगठन चुनाव को लेकर 28 दिसंबर को दिल्ली में पार्टी की बैठक हुई थी। लद्दाख भाजपा महासचिव पीटी कुंजांग ने बताया था कि पार्टी के संविधान के मुताबिक 50 प्रतिशत राज्यों में संगठन के चुनाव पूरे कराने हैं। 15 जनवरी तक मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और झारखंड में प्रदेश अध्यक्ष बदले जाएंगे। इसके अलावा राज्यों में जिला अध्यक्षों का चुनाव भी किया जाएगा।  

इन्हें मिली यहां की जिम्मेदारी 

 

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *