लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चौकी खंदारी बाजार क्षेत्र में एक महिला रोशनी खान ने अपनी 5 वर्षीय मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस जांच में पता चला कि महिला अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी और अपने पति शाहरुख से अलग हो चुकी थी। घटना सोमवार देर रात की है, जब शाहरुख अचानक घर आ गया। रोशनी और शाहरुख के बीच जमकर विवाद हुआ, इसी दौरान गुस्से में आकर रोशनी ने अपनी मासूम बच्ची की हत्या कर दी।
हत्या के बाद रोशनी ने खुद पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर घटना की जानकारी दी, लेकिन उसने झूठ बोलते हुए अपने पति पर ही हत्या का आरोप लगा दिया। जांच में जब पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ की, तो सच्चाई सामने आई। पुलिस को जांच में पता चला कि रोशनी ने साजिशन बेटी की हत्या की थी ताकि वह पति को फंसा सके और अपने प्रेमी के साथ बिना किसी बाधा के रह सके।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि बच्ची का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है और महिला रोशनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी महिला लंबे समय से अपने पति से अलग रह रही थी और प्रेमी के साथ एक ही घर में रह रही थी। इस घटना ने पूरे लखनऊ शहर को झकझोर दिया है, जहां एक मां ने अपने प्रेम संबंधों के चलते मासूम की जान ले ली। मामले की जांच जारी है।