ट्रंप के टैरिफ से बच सकता है भारत, केंद्रीय मंत्री पहुंचे अमेरिका दौरे पर

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित कई देशों पर आयात शुल्‍क (टैरिफ) लागू किया है। इनमें ब्राजील और चीन के अलावा भारत भी शामिल है। हालांकि, भारत को उम्मीद है कि 2 अप्रैल से पहले इसे राहत मिल सकती है।

इसके लिए भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ताएं चल रही हैं, जिनसे समाधान की उम्मीद जताई जा रही है। ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस के सत्र में बताया कि वह भारत समेत अपने व्यापारिक साझेदारों पर पारस्परिक शुल्क लगाने की योजना बना रहे हैं। इससे व्यापार युद्धों की चिंताएं बढ़ी हैं, जो वैश्विक आर्थिक विकास को प्रभावित कर सकती हैं। इस समय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका में व्यापार वार्ताओं के लिए गए हुए हैं।

2 अप्रैल से लागू होने वाले इस टैरिफ से मिल सकती है राहत

भारत इस टैरिफ से बचने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। दोनों देशों के बीच रचनात्मक वार्ताओं का दौर जारी है, ताकि एक-दूसरे की चिंताओं को दूर किया जा सके। यदि यह वार्ता सफल रहती है, तो भारत को 2 अप्रैल से लागू होने वाले इस टैरिफ से राहत मिल सकती है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में वार्ताओं के लिए गया है।

इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण पर सहमति बनाना है, जिससे दोनों देशों को फायदा हो सके और भारत को हालिया आयात शुल्‍क से छुटकारा मिल सके। इस समझौते के बाद दोनों देशों के व्यापार संबंधों में सुधार की संभावना है। भारतीय अधिकारियों का कहना है कि मार्च के अंत तक एक लाभकारी व्यापार समझौता हो सकता है, जिससे भारत को राहत मिलेगी और टैरिफ का असर कम होगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *