भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते से छत्तीसगढ़ को मिलेगा वैश्विक मंच: मुख्यमंत्री साय

India-UK Free Trade Agreement will give Chhattisgarh a global platform: Chief Minister Sai

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बीच हुए ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को देश की विकास यात्रा में एक नया अध्याय बताया है। उन्होंने इस समझौते के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह समझौता छत्तीसगढ़ जैसे कृषि और कुटीर उद्योग आधारित राज्यों के लिए नए वैश्विक अवसरों का द्वार खोलेगा।

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि इस समझौते से भारत के 99% निर्यात उत्पादों को यूके में शुल्क मुक्त प्रवेश मिलेगा, जिससे किसानों, बुनकरों, हस्तशिल्पियों, एमएसएमई और पारंपरिक उद्योगों को सीधे लाभ होगा। अनुमान है कि इस समझौते से करीब $23 अरब डॉलर के नए व्यापार अवसर उत्पन्न होंगे, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।

मुख्यमंत्री साय ने विश्वास जताया कि भारत-यूके एफटीए से छत्तीसगढ़ के कृषि उत्पादों, हस्तशिल्प और बुनाई से जुड़े उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहुंच सुनिश्चित होगी। इससे न केवल किसानों और शिल्पकारों की आय बढ़ेगी, बल्कि युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर भी बनेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार स्थानीय उत्पादकों को वैश्विक मानकों के अनुरूप तैयार करने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम, गुणवत्ता नियंत्रण और निर्यात सहायता केंद्रों की स्थापना पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री साय ने इस पहल को ‘वोकल फॉर लोकल’ से ‘लोकल टू ग्लोबल’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की सराहना की।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *