भारत की बेटियों का कमाल: महिला क्रिकेट टीम पहली बार विश्वकप फाइनल में, सीएम विष्णु देव साय ने दी बधाई

रायपुर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। महिला क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जिससे पूरे देश में जश्न का माहौल है। यह उपलब्धि न केवल भारतीय क्रिकेट के लिए, बल्कि देश की हर बेटी के आत्मविश्वास और संघर्ष की जीत के रूप में देखी जा रही है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महिला टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि जब हर गेंद पर उम्मीदें डगमगा रही थीं, तब भारतीय बेटियों ने अदम्य साहस, संयम और जुनून से मैच का पूरा रुख पलट दिया। उन्होंने कहा कि यह जीत नए भारत की नारी शक्ति का प्रतीक है, जिसने साबित कर दिया कि भारतीय महिलाएँ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “यह जीत केवल क्रिकेट की नहीं, बल्कि हर भारतीय की जीत है। हमारी बेटियों ने अनुशासन, संघर्ष और आत्मविश्वास से विश्व मंच पर भारत का नाम रोशन किया है। फाइनल मुकाबले में देश की 140 करोड़ जनता की शुभकामनाएँ उनके साथ हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि टीम इंडिया की यह सफलता देशभर की युवा लड़कियों को खेल और जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी। यह क्षण भारत की खेल यात्रा में एक नए युग की शुरुआत है, जहाँ महिलाएँ न केवल सहभागी बल्कि नेतृत्वकर्ता की भूमिका में हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *