दिल्ली। देश में बुलेट ट्रेन चलाने का सपना अब साकार होने जा रहा है। नए साल के पहले दिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देशवासियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए ऐलान किया कि 15 अगस्त 2027 से भारत में पहली बुलेट ट्रेन दौड़ने लगेगी। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगले स्वतंत्रता दिवस पर बुलेट ट्रेन की सवारी के लिए लोग अभी से टिकट की तैयारी कर लें।
पहले चरण में यह बुलेट ट्रेन सूरत से वापी के बीच करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर चलाई जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे पूरे रूट पर संचालन शुरू किया जाएगा। बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि यह भारत की आधुनिक और तेज़ परिवहन व्यवस्था की नई पहचान बनेगी।
रेल मंत्रालय के अनुसार, मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का करीब 55 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। यह परियोजना पूरी होने के बाद दोनों महानगरों के बीच 508 किलोमीटर की दूरी मात्र 2 घंटे 17 मिनट में तय की जा सकेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल नवंबर में सूरत दौरे के दौरान इस प्रोजेक्ट की समीक्षा भी की थी।
इस हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट का 352 किलोमीटर हिस्सा गुजरात और दादरा-नगर हवेली में जबकि 156 किलोमीटर महाराष्ट्र में स्थित है। इसे नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) जापान के सहयोग से तैयार कर रहा है। ट्रेन जापान की प्रसिद्ध शिंकानसेन तकनीक पर आधारित होगी, जिसकी अधिकतम गति 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
पूरे रूट में कुल 12 स्टेशन होंगे, जिनमें अहमदाबाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, ठाणे और मुंबई प्रमुख हैं। परियोजना का लगभग 85 प्रतिशत हिस्सा एलिवेटेड ट्रैक पर बनाया जा रहा है।
इसके साथ ही रेल मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल सफल रहा है। यह ट्रेन जल्द ही गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसका किराया हवाई यात्रा की तुलना में काफी किफायती होगा।

