जनपद उपाध्यक्ष के ऑफिस में अंधाधुंध फायरिंग, दो को लगी गोली; गंभीर घायल

Indiscriminate firing at the district vice-president's office; two people shot, seriously injured.

बिलासपुर। बिलासपुर के मस्तूरी क्षेत्र में मंगलवार शाम उस समय दहशत फैल गई जब जनपद उपाध्यक्ष के ऑफिस में कार सवार तीन हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

घटना नहर चौक के पास हुई, जहां करीब 13 राउंड गोलियां चलाई गईं। इस फायरिंग में दो लोग — मुढ़पार निवासी चंद्रकांत सिंह और किरारी निवासी राजू ठाकुर  गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई, और आसपास के लोग दुकानें बंद कर भाग निकले।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिना नंबर की सफेद कार में सवार तीन लोग ऑफिस पहुंचे और आते ही फायरिंग शुरू कर दी। घटना के समय जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह अपने मामा तामेश सिंह के ऑफिस में बैठने की तैयारी कर रहे थे। सूचना मिलते ही नितेश सिंह और उनके परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल रेफर किया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मस्तूरी थाना प्रभारी अर्चना झा ने बताया कि घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन की तलाश शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने मौके से खाली खोखे बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद को हमले की वजह बताया जा रहा है।

घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मस्तूरी पहुंचे। पूरे इलाके में दहशत और सन्नाटा फैल गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान खंगाले जा रहे हैं। देर रात तक हमलावरों का सुराग नहीं लग पाया था।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *