आधार-वेरिफाइड यूजर्स के लिए बदला IRCTC टिकट बुकिंग नियम, अब ARP के पहले दिन आधी रात तक कर सकेंगे रिजर्वेशन

IRCTC new ticket booking rule, Aadhaar verified IRCTC users, train ticket booking midnight window, ARP booking update January 12, Indian Railways ticket booking news, e-ticketing Aadhaar verification,

दिल्ली। आज से ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ा और राहत भरा बदलाव लागू हो गया है। सोमवार 12 जनवरी 2026 से IRCTC की ट्रेन टिकट बुकिंग व्यवस्था में नया नियम लागू कर दिया गया है, जिससे आधार से वेरिफाइड यूजर्स को एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के पहले दिन ज्यादा समय तक टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी। रेलवे मंत्रालय का कहना है कि यह कदम टिकट बुकिंग सिस्टम को पारदर्शी बनाने और फर्जी बुकिंग पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है।

नए नियम के अनुसार, अब केवल आधार से वेरिफाइड IRCTC यूजर्स ही ARP के पहले दिन जनरल रिजर्व्ड टिकट बुक कर पाएंगे। सबसे अहम बदलाव यह है कि ऐसे यूजर्स अब आधी रात यानी 12 बजे तक टिकट बुक कर सकेंगे। इससे पहले यह सुविधा सीमित समय के लिए ही दी जाती थी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती थी और एजेंटों द्वारा टिकट ब्लॉक किए जाने की शिकायतें सामने आती थीं।

रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि कंप्यूटराइज्ड PRS काउंटरों से टिकट बुक करने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी जो यात्री रेलवे स्टेशन के पीआरएस काउंटर पर जाकर टिकट लेते हैं, उनके लिए पहले की तरह ही व्यवस्था लागू रहेगी।

अभी तक नियम यह था कि आधार से वेरिफाइड यूजर्स बुकिंग विंडो खुलने के दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही जनरल रिजर्वेशन टिकट बुक कर सकते थे। 29 दिसंबर 2025 को यह समय बढ़ाकर 12 बजे तक किया गया और फिर 5 जनवरी को इसे शाम 4 बजे तक कर दिया गया था। अब 12 जनवरी से यह समयसीमा और बढ़ाते हुए आधी रात तक कर दी गई है।

रेल मंत्रालय का कहना है कि आधार वेरिफिकेशन को अनिवार्य करने से बॉट्स, एजेंटों और फर्जी आईडी के जरिए की जाने वाली बुकिंग पर लगाम लगेगी। इससे आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी और टिकट बुकिंग प्रक्रिया ज्यादा सुरक्षित और पारदर्शी बनेगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *