रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के वनमंडलाधिकारी (डीएफओ) अशोक कुमार पटेल को निलंबित कर दिया गया है। ये कदम तेन्दूपत्ता सीजन वर्ष 2021-2022 के प्रोत्साहन पारिश्रमिक राशि (बोनस) के भुगतान में गड़बड़ी की शिकायत के बाद उठाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पूरे मामले की जांच की गई और डीएफओ को दोषी पाया गया। मामले की जांच के बाद गड़बड़ी की पुष्टि होने पर यह कार्रवाई की गई है।
तेन्दूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक में गड़बड़ी, सुकमा के डीएफओ निलंबित
