पंजाब। पंजाब पुलिस को एक बड़ी आतंकवाद विरोधी कार्रवाई में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। बटाला पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए छह आतंकवादी गुर्गों को गिरफ्तार किया है।
यह मॉड्यूल विदेशी संचालकों के इशारों पर राज्य में अशांति फैलाने की योजना बना रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जतिन कुमार उर्फ रोहन, बीरिंदर सिंह उर्फ साजन, राहुल मसीह, अब्राहम उर्फ रोहित, सोहित, और सुनील कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इस मॉड्यूल ने बटाला में एक शराब की दुकान के बाहर ग्रेनेड हमला करने का प्रयास किया था, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया।
विदेश से मिल रहे थे सीधे निर्देश
जांच में खुलासा हुआ है कि यह नेटवर्क पुर्तगाल में बैठे मनिंदर बिल्ला और बीकेआई के मास्टरमाइंड मन्नू अगवान के निर्देश पर काम कर रहा था। अमेरिका में आतंकी हैप्पी पाशियां की गिरफ्तारी के बाद इन दोनों ने ऑपरेशनल जिम्मेदारी संभाली थी। मॉड्यूल के सभी सदस्य उनसे सीधे संपर्क में थे और उन्हें हमले के निर्देश मिल रहे थे।
मुठभेड़ में एक आरोपी घायल
पुलिस द्वारा पूछताछ और बरामदगी के लिए जतिन कुमार को ले जाते समय एक मुठभेड़ हुई। इस दौरान आरोपी जतिन ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह खुद गोली लगने से घायल हो गया। उसे बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
FIR दर्ज, जांच जारी
इस मामले में बटाला के सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की BNS और UAPA की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक 30 बोर की पिस्तौल भी बरामद की है। पुलिस की टीम अब मॉड्यूल से जुड़े अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस कार्रवाई की जानकारी अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई राज्य में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की साजिश को नाकाम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि एसएसपी बटाला जल्द ही इस मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और अन्य जानकारियां साझा की जाएंगी।

