मुंबई। महाराष्ट्र के बीड जिले में हुए सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में नाम जुड़ने के बाद अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया है।
सूत्रों के अनुसार धनंजय मुंडे आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं, क्योंकि फडणवीस ने उन्हें इस्तीफा देने की सलाह दी है। इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार मुंडे के इस्तीफे की मांग कर रहा है, जिससे फडणवीस सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है। सोमवार (3 मार्च) को मुख्यमंत्री फडणवीस ने एनसीपी नेताओं के साथ एक अहम बैठक की, जिसमें यह चर्चा हुई कि मुंडे को इस्तीफा देना चाहिए।
संतोष देशमुख की हत्या की घटना:
इस घटना में आरोप है कि संतोष देशमुख को बेरहमी से मारा गया और उन्हें निर्वस्त्र कर रॉड से पीटा गया। बाद में आरोपी ने उन पर पेशाब भी किया। सोशल मीडिया पर इस हत्याकांड का वीडियो और चार्जशीट की तस्वीरें वायरल हो गईं, जिससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। इस हत्या के पीछे के मुख्य आरोपी वाल्मीक कराड को धनंजय मुंडे का करीबी बताया जा रहा है, और इस कारण मुंडे पर इस्तीफा देने का दबाव बन गया है।
बीमारी को आधार बनाकर देंगे इस्तीफा
कुछ खबरों के अनुसार, धनंजय मुंडे अपनी बीमारी, बेल्स पाल्सी, को आधार बनाकर मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। वे खुद को बोलने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं और इसी वजह से इस्तीफा देने की संभावना जताई जा रही है। संतोष देशमुख की हत्या और इससे जुड़े विवाद ने महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल मचा दी है और यह मामला अब राज्य की राजनीति का एक प्रमुख मुद्दा बन चुका है।