झारखंड को मिली वंदे भारत, PM ने दिखाई हरी झंडी

पीएम मोदी आज झारखंड दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। बता दें, इससे पहले पीएम मोदी टाटानगर यानि जमशेदपुर पहुंचकर वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले थे। खराब मौसम के चलते उनके प्लान में बदलाव कर दिया गया है।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को झारखंड के जमशेदपुर में होने वाला रोड शो भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी दी कि पीएम मोदी का रोड शो रद्द कर दिया गया है। मरांडी ने एक्स पर पोस्ट किया कि जमशेदपुर में लगातार बारिश के कारण, आज शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो फिलहाल रद्द कर दिया गया है।

बता दें, प्रधानमंत्री ने रविवार को झारखंड, गुजरात और ओडिशा की अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू की। पीएम मोदी झारखंड की अपनी यात्रा के दौरान टाटानगर में छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।।इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के टाटानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। उन्होंने लाभार्थियों को सहायता की पहली किस्त भी जारी की।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *