जांजगीर-चांपा। करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत आज जांजगीर पहुंचे और क्षत्रिय स्वाभिमान एवं नारी अस्मिता के लिए सात दिसंबर को रायपुर में होने वाले महापंचायत में शामिल होने के लिए सर्व क्षत्रिय समाज को आमंत्रित किया।
इस अवसर पर डॉ. शेखावत ने स्पष्ट कहा कि तोमर बंधु के खिलाफ चल रही जांच में करनी सेना किसी भी तरह का दखल नहीं देगी। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और न्यायालय से जो भी फैसला आएगा, उसका सम्मान किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस के कुछ जवानों द्वारा मानवाधिकार का हनन और महिलाओं के अपमान के मामलों में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शासन से दोषियों के खिलाफ उचित कदम उठाने की मांग की जाएगी।
डॉ. शेखावत ने कहा कि यह महापंचायत केवल छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं होगी, बल्कि देशभर के क्षत्रिय समाज के लोग इसमें भाग लेंगे। उन्होंने सभी क्षत्रिय समाज के लोगों से अपील की कि वे इस महापंचायत में शामिल होकर न्याय की मांग और समाज के सम्मान की रक्षा के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की अस्मिता और समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए ऐसी पहल आवश्यक है। यह महापंचायत एक ऐसा मंच बनेगी जहां समाज की आवाज़ शासन और प्रशासन तक पहुंचेगी।
इस दौरान डॉ. शेखावत ने महिलाओं के सम्मान, क्षत्रिय समाज के अधिकार और न्याय सुनिश्चित करने की बात दोहराते हुए कहा कि कानून और न्याय के मार्ग पर भरोसा करना ही समाज की सच्ची शक्ति है।

