जगदलपुर। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। खबरों के मुताबिक, इस ऑपरेशन में अब तक 20 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं, हालांकि आधिकारिक पुष्टि का अभी इंतजार है।
यह ऑपरेशन पिछले 15 दिनों से चल रहा था। सुरक्षाबलों ने हजारों जवानों के साथ पहाड़ियों में चढ़ाई की और आखिरकार नक्सलियों के छिपे ठिकानों तक पहुंचने में सफल रहे। दो दिन पहले इसी इलाके में एक महिला नक्सली को भी मुठभेड़ में मार गिराया गया था। अब तक ऑपरेशन के दौरान कुल 4 महिला नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। साथ ही भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री भी मिली है।
सरकार की ओर से नक्सलियों को सरेंडर करने की अपील की गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त कर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार भी लगातार इस दिशा में काम कर रही है। राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि बस्तर इलाके में पिछले डेढ़ साल में 350 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं। फिलहाल कर्रेगुट्टा ऑपरेशन को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। इसमें कुछ बड़े नक्सली कमांडरों के मारे जाने की भी आशंका है, जिसकी पुष्टि जांच के बाद की जाएगी।