कश्मीर मैराथन में CM उमर 2 घंटे में 21km दौड़े, बोले स्ट्रेस मिटाने के लिए ड्रग्स की जरूरत नहीं

जम्मू-कश्मीर यूनियन टैरिटरी के पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 4 दिन बाद रविवार को उमर अब्दुल्ला कश्मीर हाफ मैराथन रेस में दौड़े। श्रीनगर के पोलो स्टेडियम से मैराथन को हरी झंडी दिखाने के बाद उन्होंने 21 किलोमीटर की दौड़ 2 घंटे में पूरी की।

उमर अब्दुल्ला ने X पर लिखा। आज खुद से खुश हूं। स्ट्रेस मिटाने के लिए ड्रग्स की जरूरत नहीं होती है। एक अच्छी दौड़ उत्साह और जोश से भरने के लिए काफी होती है, चाहे वह एक किलोमीटर की दौड़ हो या एक मैराथन हो। नशा मुक्त जम्मू और कश्मीर के लिए दौड़ना शुरू करना चाहिए।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस मैराथन रेस के लिए मैंने कोई ट्रेनिंग या प्लानिंग नहीं की थी। - Dainik Bhaskar

उमर ने कहा- 21 किलोमीटर की दौड़ 5 मिनट 54 सेकेंड प्रति किलोमीटर की औसत गति से पूरी की। अपने जीवन में कभी 13 किलोमीटर से ज्यादा नहीं दौड़ा था। आज मैं बस चलता रहा, अपने जैसे दूसरे शौकिया स्प्रिटंर्स के उत्साह से प्रेरित होकर दौड़ता रहा। कोई ट्रेनिंग नहीं थी। कोई प्लानिंग नहीं थी। रास्ते में सिर्फ एक केला और एक-दो खजूर खाए।

उमर बोले- कश्मीर में दिल्ली से एयर क्वालिटी बेहतर

न्यूज एजेंसी की एक पोस्ट में दिल्ली में हुई हाफ मैराथन को लेकर जानकारी दी गई थी। उस पोस्ट में एक शख्स कहते नजर आ रहा था कि दिल्ली में काफी प्रदूषण है। इसका जवाब देते हुए उमर अब्दुल्ला ने X पर लिखा- अगली बार कश्मीर मैराथन में भाग लेने आइए, एयर क्वालिटी बेहतर होगी और सीन भी काफी सुंदर है।

कश्मीर मैराथन में CM उमर के साथ उनके ऑफिस स्टाफ ने भी दौड़ लगाई।

उमर ने कश्मीर मैराथन के दौरान कहा- इस दौड़ का सबसे बढ़िया हिस्सा मेरे घर के पास से दौड़ना था, जिसमें परिवार और दूसरे लोग मेरा उत्साहवर्धन करने के लिए बाहर थे। उन्होंने कहा कि दूसरों के साथ दौड़ना बहुत मजेदार था। रास्ते में बहुत सारी सेल्फी और वीडियोज भी लिए। उमर ने कहा- मुझे अपॉइंटमेंट के लिए कुछ रिक्वेस्ट भी मिली। रास्ते में लोगों की नौकरियों से जुड़ी एक या दो समस्याएं भी सामने आईं। कुछ पत्रकार इंटरव्यू लेने की उम्मीद में मेरे साथ दौड़ने की कोशिश कर रहे थे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *