जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जखोले गांव में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने एक बड़ी मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन के दौरान तीन जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों के नाम तारिक अहमद, जसवंत सिंह और बलविंदर सिंह हैं। इन सभी को गंभीर रूप से घायल होने के बाद जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान वे शहीद हो गए।
इस मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के जवान घायल हुए थे, जिनमें DSP धीरज सिंह भी शामिल हैं। उन्हें उधमपुर अस्पताल भेजा गया। आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन शुक्रवार सुबह भी जारी रहा। जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। सुरक्षाबलों ने बताया कि इस इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
सुरक्षा बलों के जवानों की संयुक्त टीम ने थर्मल इमेजिंग, ड्रोन, और बुलेटप्रूफ वाहनों की मदद से आतंकियों की तलाश जारी रखी है। 23 मार्च से इस इलाके में एंटी-टेररिस्ट ऑपरेशन चल रहा है। सुरक्षाबलों ने पहले ही हीरानगर सेक्टर में आतंकियों को घेर लिया था, लेकिन वे भागने में सफल रहे थे। अब भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है, और सुरक्षाबल उनका पीछा कर रहे हैं।