रायपुर में आज खड़गे की सभा, मैदान में भरा पानी बना परेशानी

Kharge's meeting in Raipur today, water filled in the ground became a problem

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। उनके लिए राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में एक बड़ी सभा रखी गई है। लेकिन मैदान में बारिश का पानी भर जाने से कार्यक्रम में दिक्कत हो रही है। जहां लोग बैठने वाले हैं, वहां तीन बड़े डोम में पानी भर गया है। इसे निकालने की कोशिश जारी है।

खड़गे आज सुबह 11:30 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजे वह किसान-जवान-संविधान जनसभा में शामिल होंगे। इसके बाद 4 बजे कांग्रेस के राजीव भवन (पीसीसी मुख्यालय) में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक लेंगे। शाम 5 बजे प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी और फिर शाम 6 बजे वह दिल्ली लौट जाएंगे।

खड़गे की यात्रा को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां पहले ही शुरू कर दी थीं। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रविवार को ही रायपुर पहुंच गए थे। उन्होंने सभा स्थल का निरीक्षण किया और पदाधिकारियों से चर्चा की। पुलिस अधिकारियों से भी बात की ताकि अव्यवस्था न हो।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *