कोलकाता। साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज की छात्रा से गैंगरेप मामले में पीड़िता ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि वारदात से पहले उसे पैनिक अटैक आया था, जिसके बाद मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा ने अपने दोस्तों से इनहेलर मंगवाया और पीड़िता को दिया। राहत मिलने के बाद पीड़िता ने भागने की कोशिश की, लेकिन कॉलेज का गेट बंद था और गार्ड ने कोई मदद नहीं की।
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद मनोजीत ने गॉर्ड रूम में ले जाकर रेप किया, जबकि उसके साथी प्रमित मुखर्जी और जैब अहमद इस घिनौने कृत्य का वीडियो बना रहे थे। छात्रा ने रोते हुए बताया कि उसने रोका, गिड़गिड़ाया, लेकिन आरोपी नहीं माने।
इस घटना से पूरे राज्य में गुस्सा है। विपक्ष ने घटना पर राज्य सरकार और खासकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरा है, क्योंकि आरोपी मनोजीत मिश्रा का TMC से जुड़ाव बताया जा रहा है। इससे पहले भी कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के रेप और मर्डर की घटना हो चुकी है।