कोलकाता। पश्चिम बंगाल कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के मामले में आज सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। CBI चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को मामले पर अपनी स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी।
एजेंसी कोर्ट को बताएगी की 9 दिन की पश्चिम बंगाल कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के मामले में आज सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। CBI जांच में अब तक क्या जानकारी मिली है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने 13 अगस्त को रेप-मर्डर केस CBI को सौंपा था। सुप्रीम कोर्ट ने 20 अगस्त को CBI से जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता पुलिस को 14-15 अगस्त की रात अस्पताल में हुई तोड़फोड़ की जांच रिपोर्ट भी देने को कहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने मामले में लापरवाही बरतने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस को फटकार भी लगाई थी। 14-15 अगस्त की रात अस्पताल में डॉक्टरों की शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के दौरान हजारों की भीड़ घुस गई थी। भीड़ ने डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों पर हमला किया और अस्पताल में तोड़फोड़ की। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि घटना के वक्त कोलकाता पुलिस क्या कर रही थी?
मेडिकल कॉलेज की नई प्रिंसिपल का भी ट्रांसफर
दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल सरकार ने रेप-मर्डर केस में 21 अगस्त को नया एक्शन लिया। सरकार ने देर रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की नई प्रिंसिपल डॉ. सुरहिता पाल, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. बुलबुल मुखोपाध्याय और चेस्ट डिपार्टमेंट की एचओडी अरुनभा दत्ता का तबादला कर दिया गया। रेप-मर्डर केस को लेकर बीते 11 दिन से विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने इन सभी अधिकारियों को हटाने की मांग की थी।
डॉ. सुरहिता पाल की जगह मानस कुमार बंद्योपाध्याय को नया प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तबादले के आदेश को भी रद्द कर दिया है। इधर, मेडिकल कॉलेज के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने कलकत्ता हाईकोर्ट से पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ ED जांच की मांग की है। उनका आरोप है कि घोष के कार्यकाल में कई वित्तीय गड़बड़ी हुईं।