कोटा में होगा विश्व का सबसे ऊंचा रावण दहन, 221 फीट पुतले का वजन 13,500 किलो

Kota Dussehra, World's tallest Ravana, 221 feet Ravana, 44 lakh effigy, 13,500 kg weight, Dussehra ground Kota, Asia book record, India book record, green crackers,

जयपुर। इस बार राजस्थान के कोटा में दशहरे पर विश्व का सबसे ऊंचा रावण दहन किया जाएगा। अंबाला के कारीगर तेजेंद्र चौहान ने चार महीने की मेहनत से 221 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया है। इसका वजन करीब 13,500 किलो है और बनाने में 44 लाख रुपये की लागत आई है। इससे पहले दिल्ली के पास 210 फीट ऊंचे रावण का रिकॉर्ड था। सोमवार रात इसे कोटा के दशहरा मैदान में पहुंचाया गया।

रिकॉर्ड में दर्ज होगा कोटा का नाम

दशहरा मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि यह पुतला एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा। दिल्ली से आई चार टीमों ने पुतले की ऊंचाई और अन्य तथ्यों की जांच की। दो क्रेनों की मदद से इसे खड़ा किया गया और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

विशाल आकार और डिजाइन

कारीगर चौहान ने बताया कि रावण का चेहरा 25 फीट का है, जिसे फाइबर ग्लास से बनाया गया है। इसके सिर पर 58 फीट ऊंचा मुकुट लगाया गया है, जिसमें रंग-बिरंगी लाइटें लगी हैं। पुतले में 50 फीट लंबी तलवार और 40 फीट की जूतियां बनाई गई हैं। आतिशबाजी के लिए इसमें 25 रिमोट कंट्रोल प्वाइंट लगाए गए हैं।

मेघनाथ और कुंभकरण भी होंगे शामिल

रावण के साथ मेघनाथ और कुंभकरण के 60-60 फीट ऊंचे पुतले भी बनाए गए हैं। तीनों पुतलों में ग्रीन पटाखे लगाए गए हैं। रावण में 15 हजार जबकि मेघनाथ और कुंभकरण में चार-चार हजार पटाखों का इस्तेमाल होगा। दशहरे की रात कोटा का दशहरा मैदान इस ऐतिहासिक दहन का गवाह बनेगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *