पैरोडी सॉन्ग विवाद: कुणाल कामरा को मिली जान से मारने की धमकी, 500 से ज्यादा कॉल आईं

मुंबई। कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल ही में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर एक पैरोडी सॉन्ग बनाया, जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। सूत्रों के मुताबिक, कामरा को 500 से ज्यादा धमकी भरे कॉल्स आए हैं, जिसमें उन्हें जान से मारने और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी गई है।

इस विवाद के बीच, पुलिस ने कामरा को समन जारी किया और उन्हें मंगलवार सुबह 11 बजे खार पुलिस स्टेशन बुलाया। हालांकि, कामरा के वकील ने पुलिस से 7 दिन का समय मांगा है क्योंकि कामरा फिलहाल मुंबई से बाहर हैं। कुणाल कामरा ने अपने शो में एकनाथ शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया था और फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने की पैरोडी बनाकर शिंदे को गद्दार कहा था। इसके बाद कामरा ने 25 मार्च को एक और नया पैरोडी सॉन्ग सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने ‘हम होंगे कामयाब’ की लाइन को बदलकर ‘हम होंगे कंगाल एक दिन’ कर दिया।

शिंदे से सांग जुड़ने के बाद बढ़ा विवाद

शिवसेना (शिंदे) ने इस पैरोडी को शिंदे से जोड़ते हुए कहा कि कामरा ने जानबूझकर शिंदे की बगावत, रिक्शा चलाने और ठाणे के रहने की बातें पैरोडी में जोड़ी हैं। शिंदे को गद्दार और दलबदलू बताया गया है। विवाद के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि हास्य व्यंग्य करना गलत नहीं है, लेकिन इसमें मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कामरा ने ऐसा जानबूझकर किया और ऐसे कटाक्ष के लिए शिष्टाचार बनाए रखना जरूरी है, नहीं तो प्रतिक्रिया भी मिलती है।

कामरा पर 24 मार्च को एफआईआर दर्ज की गई थी। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने बताया कि कामरा की कॉल रिकॉर्डिंग, CDR और बैंक स्टेटमेंट की जांच की जाएगी। वहीं, शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने इस पैरोडी को लेकर रविवार रात यूनीकॉन्टिनेंटल होटल में तोड़फोड़ की, जिसके बाद 40 शिवसैनिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *