दिल्ली। कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गए हैं। इस बार मामला उनकी एक टी-शर्ट का है, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। तस्वीर में दिख रही टी-शर्ट पर एक कुत्ते की छवि है और उस पर कथित तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का संदर्भ दिया गया है। इसे लेकर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है और इसे संगठन का अपमान बताकर एक्शन की चेतावनी दी है।
विवाद बढ़ने के बाद कामरा ने सफाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि आरएसएस का संदर्भ देने वाली तस्वीर किसी कॉमेडी क्लब में नहीं ली गई थी, बल्कि यह उनके निजी मजाक का हिस्सा थी। हालांकि, इस सफाई के बावजूद राजनीतिक हलकों में नाराजगी कम नहीं हुई है।

महाराष्ट्र के मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि पुलिस ऑनलाइन “आपत्तिजनक” सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि धार्मिक या राजनीतिक संगठनों का मजाक उड़ाने की कोशिश सहन नहीं की जाएगी।
भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना भी इस विवाद में सामने आ गई है। शिवसेना के कैबिनेट मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि कामरा लगातार मर्यादा लांघ रहे हैं। पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा और अब सीधे आरएसएस पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों पर कड़ी प्रतिक्रिया जरूरी है ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब कुणाल कामरा विवादों से घिरे हों। इससे पहले मार्च 2025 में उन्होंने अपने शो के दौरान एक लोकप्रिय हिंदी गाने के बोल बदलकर मुख्यमंत्री शिंदे के राजनीतिक करियर पर तंज कसा था। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब और उस होटल में तोड़फोड़ की थी, जहां उनका शो आयोजित किया गया था। कुणाल कामरा की यह नई पोस्ट एक बार फिर राजनीति और सोशल मीडिया की गर्म बहस का कारण बन गई है।

