दिल्ली। देश के पश्चिमी, मध्य, पूर्वी और पूर्वोत्तर हिस्सों में मानसून एक्टिव है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार (30 जुलाई) को मध्यप्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ समेत 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इधर, सोमवार रात केरल के वायनाड में भारी बारिश के कारण 4 गांव मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांव लैंड स्लाइड की चपेट में आ गए। इससे 3 बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई।
केरल सरकार के मुताबिक मंगलवार (30 जुलाई) को सुबह करीब 2 बजे पहली बार और करीब 4 बजे दूसरी बार लैंडस्लाइड हुआ। लैंडस्लाइड में 400 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि खोज और बचाव अभियान में भाग लेने के लिए वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर जल्द ही सुलूर से वायनाड के लिए रवाना होंगे।
केरल सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
वायनाड लैंड स्लाइड के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कंट्रोल रूम बना दिया है। साथ ही इमरजेंसी हेल्थ सर्विस के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 8086010833 और 9656938689 जारी किए। वैथिरी, कलपट्टा, मेप्पाडी और मनंतवडी अस्पताल समेत सभी अस्पताल तैयार हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक रात में ही सभी स्वास्थ्यकर्मी अस्पतालों में तैनात कर दिए गए थे। वायनाड में भी और टीमें तैनात की जाएंगी। फायरफोर्स और NDRF की टीमें रेस्क्यू कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायनाड में भूस्खलन में मारे गए लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने केरल सरकार को केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही मरने वालों के परिजन को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।