सीएम की सुरक्षा में चूक, भागते हुए मंच तक पहुंचा युवक

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की सुरक्षा में रविवार (15 सितंबर, 2024) को तब बड़ी चूक हो गई, जब कार्यक्रम के बीच भरे मंच पर दौड़ते हुए एक शख्स चढ़ आया। अनजान व्यक्ति की इस हरकत से वहां पहले तो कोई कुछ समझ नहीं पाया मगर जब सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो सब लोग कुछ पल के लिए हैरान रह गए।

सामने बैठा था शख्स, देखते-देखते मंच पर कूदा... बेंगलुरु में सीएम  सिद्धारमैया की सुरक्षा में चूक - Security Breach Near Karnataka CM  Siddaramaiah when he was seated on the dias ...

हालांकि, अच्छी बात यह रही कि वह सीएम तक नहीं पहुंच पाया और उसे पहले ही पकड़ लिया गया। फिलहाल उस व्यक्ति के बारे में अधिक जानकारी नहीं पता चली है और न ही यह साफ हुआ है कि वहां वहां क्या किस इरादे से गया था। सुरक्षाकर्मियों ने संदिग्ध युवक को पकड़कर पुलिस कौ सौंप दिया। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

कर्नाटक के CM सिद्धारमैया की सुरक्षा में चूक, पिस्टल के साथ माला पहनाते  देखा गया शख्स - cm siddaramaiah Security Lapse Man With Pistol Seen  Garlanding Karnataka CM ntc - AajTak

लोकसभा चुनाव में भी सुरक्षा में चूक का मामला आया था सामने

बता दें कि ससे पहले लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान भी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। तब चुनाव प्रचार के दौरान सीएम को एक कार्यकर्ता ने माला पहनाया, जिसके कमर में पिस्टल लटकी हुई थी। यह मामला बेंगलुरु दक्षिण में चुनाव प्रचार रैली के दौरान हुआ था। इस दौरान चुनाव प्रचार रैली के दौरान रियाज़ नाम के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री को माला पहनाई थी और तब उसके कमर के बेल्ट में पिस्टल लगी हुई थी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *