बीएड-डीएलएड में एडमिशन के लिए आखिरी मौका, 20 नवंबर को जारी होगी तीसरी सूची

छत्तीसगढ़ में बीएड-डीएलएड में एडमिशन के लिए आखिरी मौका देते हुए अंतिम चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब तक एडमिशन तीसरी सूची 20 नवंबर को जारी की जाएगी। बीएड और डीएलएड में दो चरणों की काउंसलिंग के बाद अब भी 3 हजार सीटें खाली हैं। प्रदेश में 140 शासकीय और निजी बीएड कॉलेज हैं, इन्हीं में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है।

3 हजार सीटें अब तक खाली

बीएड की 14475 और डीएलएड की लगभग 6720 सीटें हैं। इसी तरह बीए बीएड और बीससी बीएड में 250 सीटें हैं। इन सभी पाठ्यक्रमों में दो चरणों की प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके बाद भी बीएड और डीएलएड की 3 हजार सीटें खाली हैं। बीएड में 2070 सीटें, डीएलएड में 940 सीटें और बीएससी बीएड,बीएबीएड की 47 सीटें खाली हैं।

तीसरे चरण के लिए शेड्यूल जारी

तीसरे और आखिरी चरण की प्रवेश प्रक्रिया के शेड्यूल जारी कर दिए गए हैं। जिसके अनुसार पूर्व चरणों में दिए गए विकल्पों के आधार पर तीसरी सूची दावा-आपत्ति हेतु 19 नवंबर को तथा तीसरी अंतिम सूची 20 नवंबर को जारी होगी।

इनके आवेदनों पर होगा विचार

जिन्हें अब तक दोनों चरणों की सूची में कॉलेज आबंटित नहीं हुआ है, उनके आवेदन पर इस चरण की प्रवेश प्रक्रिया में विचार किया जाएगा। इसके अतिरिका जिन्हें पूर्व के चरणों में कॉलेज आबंटित हुआ था परंतु उन्होंने प्रवेश नहीं लिया व गयन को निरस्त कराया एवं निरस्त कराने के पश्चात कॉलेज आवंटित नहीं हुआ है, उनके आवेदन पर भी विचार किया जाएगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *