कटघोरा में देर रात फायरिंग, खाली कारतूस बरामद, एक व्यक्ति पकड़ा गया

Late night firing in Katghora, empty cartridges recovered, one person arrested

बिलासपुर। कटघोरा में बुधवार देर रात लगभग 11 बजे फायरिंग की घटना ने इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर गहन जांच में जुट गए। आसपास के लोग भी घटना स्थल पर एकत्रित हो गए।

सूचना के अनुसार, कटघोरा निवासी सिकन्दर मेमन के कासनिया रोड स्थित निवास के सामने किसी अज्ञात व्यक्ति ने फायरिंग की। इस दौरान एक गोली शटर से पार होकर चली गई, जबकि दूसरी गोली दरवाजे पर लगी। प्रारंभिक अनुमान है कि इस फायरिंग का मकसद किसी को निशाना बनाने की बजाय दहशत फैलाना था।

फायरिंग की यह घटना एक बहुचर्चित प्रकरण से जोड़कर देखी जा रही है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि गोली किसने चलाई और इसके पीछे क्या उद्देश्य था।

कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी और पुलिस के अन्य आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। खाली कारतूस का खोखा बरामद किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भी कटघोरा पहुंचे और मामले की समीक्षा कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, फायरिंग के बाद भागते समय एक संदिग्ध व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया। उसे हिरासत में लेकर पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में संदिग्ध की पहचान और घटना में उसकी संलिप्तता के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई घटनाक्रम की गहनता के आधार पर की जाएगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *