गरियाबंद में तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Leopard climbed a tree in Gariaband, panic among villagers

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के ग्राम टोनहीडबरी केवटीझर में एक तेंदुआ शिकार की तलाश में पेड़ पर चढ़ गया। पेड़ पर चढ़े तेंदुए का वीडियो आस-पास के ग्रामीणों ने रिकॉर्ड किया, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि तेंदुआ पेड़ पर चढ़कर कुछ ढूंढने की कोशिश कर रहा है। तेंदुआ बार-बार इधर-उधर देखता है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है और उनकी भीड़ जमा हो गई है। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। तेंदुआ छुरा क्षेत्र के जंगल से बार-बार गांव की ओर आ रहा है, जिससे गांव में अफरा-तफरी मची हुई है।

रणवीरपुर में तेंदुआ दिखा:

19 जनवरी को कवर्धा जिले के रणवीरपुर गांव में भी तेंदुआ देखा गया। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाया और वन विभाग को जानकारी दी। तेंदुए की मौजूदगी से वहां भी डर का माहौल बन गया है। वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है।

पिछले साल का हादसा:

छत्तीसगढ़ में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है। पिछले साल 5 दिसंबर को तेंदुआ ने मडेली गांव में सो रही एक बुजुर्ग महिला को उठा लिया था। बाद में जंगल में उसकी लाश मिली। महिला का नाम सुखवती (70 वर्ष) था। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई थी, और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *