अयोध्या में राम मंदिर समर्थक बबलू खान पर जानलेवा हमला हुआ है। दीपावली के मौके पर भगवान राम से समर्थित गाना बजाने पर भाई गुड्डू खान के साथ विवाद हुआ है। हमले में बेटा समेत चार लोग घायल हुए है। पुलिस ने भाई समेत तीन नामजद 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
बबलू खान मिर्जापुर माफी में रहते हैं। 14 कोसी प्रतिमा मार्ग पर उनके कैंप कार्यालय है। शुक्रवार शाम को बबलू खान कार्यालय पर बैठे हुए थे। दीपावली के दूसरे दिन अपने समर्थकों के साथ कार्यालय पर राम धुन में जश्न मना रहे थे।
बबलू खान का आरोप है “ जश्न के दौरान गांव के 8 से 10 लोग रात 8:30 बजे मुस्लिम समाज के उनके कैंप कार्यालय पर आकर हमला बोल देते हैं। हमले में बबलू खान बड़े बेटे कुंवर अदनान खान, कुंवर अयान खान और कुंवर आशिफ खान को गंभीर चोटे आई हैं। आरोप तीनों के सर पर हमला जान से मरने की नियत से किया गया है।
कौन है बबलू खान
बबलू खान राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे हैं, इसके अलावा राम मंदिर समर्थक भी हैं। बबलू खान भाजपा के अवध क्षेत्र के अल्पसंख्यक मंत्री रह चुके हैं। वर्तमान में भाजपा के सक्रिय सदस्य है।