शराब घोटाला: ED कवासी लखमा से करेगी आज पूछताछ, गिरफ्तारी की तलवार लटकी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में हुए कथित 2161 करोड़ के शराब घोटाले में ईडी ने जांच तेज कर दी है। ईडी के अधिकारी शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश लखमा सहित करीबियों से आज पूछताछ करेगी। ईडी सूत्रों के अनुसार पूछताछ के बाद आने वाले दिनों में कांग्रेस नेता और उनके करीबियों की मुश्किले बढ़ सकती है।

आपको बता दे, कि ईडी के अफसरों ने पांच दिन पहले कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश लखमा और करीबियों के घर में छापा मारा था। छापा मारने के पांच दिन बाद ईडी ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया था, कि पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने कार्यकाल के दौरान नकदी में अपराध की आय (पीओसी) के मुख्य प्राप्तकर्ता थे। उनके बेटे हरीश लखमा और उनके करीबी सहयोगियों के आवासीय परिसरों में नकद में पीओसी के उपयोग से संबंधित सबूत मिले हैं। वहीं तलाशी में डिजिटल उपकरणों की बरामदगी और जब्ती भी हुई, जिनमें आपत्तिजनक रिकॉर्ड होने का संदेह है। इस प्रकरण की जांच के दौरान पहले ही अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा और अन्य लोगों का शराब सिंडिकेट के रूप में काम करने के इनपुट मिल चुके है। 

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *