Liquor Theft FIR: रायपुर में सेना की शराब चोरी, FIR दर्ज

Liquor Theft FIR: रायपुर में सेना की शराब चोरी, FIR दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में CRPF के ट्रक से शराब की 6 पेटियां चोरी हो गई हैं। यह चोरी 25-26 दिसंबर 2024 की रात हुई थी। अब इस मामले में FIR दर्ज की गई है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान शशिभूषण कुमार की शिकायत पर धरसींवा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जवान शशिभूषण कुमार ने बताया कि वह सीआरपीएफ की बटालियन के आदेश पर शराब लेने बिलासपुर के ग्रुप केंद्र भरनी गए थे। वहां से 564 पेटी शराब लोड करके वापस सुकमा जा रहे थे। ट्रक में लोड शराब में विभिन्न ब्रांड्स की शराब थी। रात करीब 12:30 बजे उन्होंने नांदघाट के एक ढाबे पर खाना खाया और फिर यात्रा जारी रखी।

शशिभूषण ने पुलिस को बताया कि ट्रक ड्राइवर राजेंद्र को नींद आने पर उन्होंने सांकरा ब्रिज के पास गाड़ी रोककर आराम किया। सुबह करीब 5 बजे जब वे सुकमा के लिए रवाना हो रहे थे, तो किसी व्यक्ति ने उन्हें बताया कि ट्रक का रस्सा खुल गया है। गाड़ी को रोका गया और देखा कि रस्सा और तीरपाल कटे हुए थे। जांच करने पर 6 पेटी शराब गायब मिली, जिनमें 4 पेटी ‘आफ्टर डार्क फाइन ग्रेन’ और 2 पेटी ‘रॉयल स्टेज’ शराब थीं। शशिभूषण कुमार ने घटना की जानकारी आला अफसरों को दी और फिर FIR दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शराब की चोरी से संबंधित सभी साक्ष्यों की जांच की जा रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *