लो-फ्लोर और स्लीपर कोच में भिडंत, 30 घायल

जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में आज सुबह लो-फ्लोर और स्लीपर कोच बस की भिडंत में 30 से अधिक लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना रामचंद्र पुरा के पास हुई। लो-फ्लोर बस ड्राइवर विनोद के मुताबिक चलती बस का गियर अटक गया। जिस से बस एकदम से मुख्य सड़क पर रुकी,इसी दौरान पीछे से आ रही सिलीवर कोच बस लो-फ्लोर बस से टकरा गई। जिस से स्लीपर कोच और लो-फ्लोर बस में बैठी 30 से अधिक सवारियों को चोटें आई जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बगरू टोल के पास हुई दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और लोगों को अस्पताल ले जाना शुरू किया। घायल यात्रियों ने बताया कि एक दम से बस रुकने से पीछे से तेज गति से आ रही स्लीपर कोच बस लो-फ्लोर के टकरा गई। जिस से दुर्घटना हुई। कई लोगों के चेहरे और शरीर पर गम्भीर चोट लगी। जिन्हें ठिकरिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर हैं।

लो-फ्लोर बस मंटिनैंस के अभाव में हो रहीं खराब, यात्रियों की सुरक्षा खतरे में

अजमेर रोड पर लो- फ्लोर बगरू से चांदपोल जा रही थी। लो-फ्लोर बस ने गियर अटकने से झटका लिया तो पीछे से तेज स्पीड में दौड़ती आ रही स्लीपर ने लो-फ्लोर को टक्कर दे दी, ड्राइवर का पैर फ्रैक्चर हो गया है। टोडी डिपो की अधिकतर लो-फ्लोर बसों का गीयर खराब खराब हैं। मेंटेनेंस नहीं करने के कारण आए दिन परेशानी होती हैं। ड्राइवर भी इससे परेशान हैं। ड्राइवरों का कहना है कि कई बार विभाग को इस सम्बन्ध में जानकारी दी लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया जता। खऱाब बसें सड़क पर चल रही है कोई मॉनिटरिंग करने वाला नहीं हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *