मध्यप्रदेश बजट-2025: बजट भाषण की शुरुआत कविता से की, कई योजनाओं का हुआ ऐलान

भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण की शुरुआत एक कविता से की। उन्होंने कहा, “यही जुनून, यही एक ख्वाब मेरा है, वहां चिराग जला दूं जहां अंधेरा है…जनता व जनप्रतिनिधियों की बेशुमार फरमाइशें हैं, कर सकें हम सब पूरी, ये हमारी कोशिशें हैं।

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा- हमने 2025-26 का बजट जीरो वेस्ट बजटिंग प्रक्रिया से तय किया है। सरकार का लक्ष्य है विकसित मध्यप्रदेश। इसका अर्थ है कि जनता का जीवन खुशहाल हो। महिलाओं का आत्मगौरव मिले। इस साल बजट में 15% की वृद्धि प्रस्तावित है। राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में पिछले 22 वर्षों में 17 गुना वृद्धि हुई है।

बजट भाषण की प्रमुख बातें 

  • लाड़ली बहनों के लिए योजनाएं:
    • लाड़ली बहनों को अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा।
    • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना से भी लाभ मिलेगा।
  • शिक्षा और रोजगार:
    • प्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय खुलेगा।
    • आगामी 5 वर्षों में उद्योगों को 30 हजार करोड़ रुपये के इंसेंटिव दिए जाएंगे।
    • 7132 करोड़ रुपये का खाद्यान्न योजना के लिए प्रावधान।
    • 39 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित होंगे, जिससे 3 लाख से अधिक रोजगार मिलेगा।
  • विशेष योजनाएं:
    • बैगा, भारिया और सहरिया परिवारों को कुपोषण से मुक्ति के लिए 2.20 लाख महिलाओं के खातों में 1500 रुपये दिए जाएंगे।
    • अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान।
    • 53 हजार से ज्यादा आवास बनाए जाएंगे और 22 नए छात्रावास बनेंगे।
  • कृषि और कल्याण योजनाएं:
    • प्रधानमंत्री कृषक नृत्य सूर्य योजना के लिए 447 करोड़ रुपये का प्रावधान।
    • मुख्यमंत्री कृषक उन्नति योजना और देवी अहिल्या कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होंगे।

कांग्रेस विधायक की बहस

वहीं, टिमरनी से कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह विधानसभा में गेहूं के गट्ठे के साथ पहुंचे। उन्होंने कहा कि चुनावों में 2700 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं समर्थन मूल्य का वादा किया गया था, लेकिन सरकार इसे नहीं दे रही है। इसके बाद उनकी मार्शल के साथ बहस हो गई।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *