महाराष्ट्र CM का शपथ ग्रहण समारोह आज, फडणवीस तीसरी बार बनेंगे मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम आने के 13 दिन बाद आज नई सरकार का गठन होगा। शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 5:30 बजे आजाद मैदान में होगा। देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, NCP लीडर अजित पवार छठी बार उप मुख्यमंत्री बनेंगे। उनके अलावा शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे भी डिप्टी सीएम के पद की शपथ लेंगे। फडणवीस के बाद शिंदे सीएम से डिप्टी सीएम बनने वाले दूसरे नेता हैं।

प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई भाजपा नेता शामिल होंगे। इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों को भी न्योता भेजा गया गया है। साथ ही देशभर के 400 साधु-संतो को भी शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, BJP के 19, NCP के 7 और शिवसेना के 5 नेता शपथ ले सकते हैं। महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आए थे। महायुति यानी भाजपा-शिवसेना शिंदे-NCP पवार को 230 सीटों का भारी बहुमत मिला।

मुंबई का आजाद मैदान नो फ्लाईंग जोन घोषित, ड्रोन से निगरानी

ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एक एडिशनल पुलिस कमिश्नर, 3 पुलिस कमिश्नर, 30 पुलिस अधिकारी और 250 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। राज्य पुलिस आरक्षी बल (एसआरपीएफ) प्लाटून, क्यूआरटी, दंगा नियंत्रण दल, डेल्टा कांबैट दल और बम निरोधक दस्ता भी तैनात किया गया है। आजाद मैदान क्षेत्र को नो फ्लाईंग जोन घोषित किया गया है। पूर्व दिशा की ऊंची इमारतों पर पुलिस तैनात रहेगी। ड्रोन के जरिए भी पुलिस पैनी नजर रखेगी।

VVIP सहित 40 हजार लोग होंगे शामिल 

पुलिस को उम्मीद है कि शपथ ग्रहण समारोह में करीब VVIP सहित 40 हजार लोग शामिल होंगे। यहां सुरक्षा के लिए 5 एडिशनल पुलिस कमिश्नर, 15 पुलिस कमिश्नर, 29 असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर सहित 520 पुलिस अधिकारी और 3,500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *