महाशिवरात्रि: 12 ज्योतिर्लिंग समेत शिव मंदिरों में भीड़ 

दिल्ली। आज देशभर में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है। उज्जैन से लेकर बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर तक भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। महाशिवरात्रि का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है। इस अवसर पर श्री बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे हैं।

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में विशेष भस्म आरती हुई, और काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती की गई। दिल्ली और गाजियाबाद के शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का हुजूम देखा जा रहा है। महिपालपुर के शिव मूर्ति मंदिर और गाजियाबाद के श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है।

महाराष्ट्र के नासिक में स्थित त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू भी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और वहां की व्यवस्था की तारीफ की। महाशिवरात्रि के इस खास दिन पर देशभर के शिव मंदिरों में पूजा का माहौल बना हुआ है।

यहां ऐसी रही स्थिति

  • मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर (महाकाल मंदिर) के पट मंगलवार रात 2.30 बजे खुले। इसके बाद सुबह 4 बजे मंगला आरती की गई। महाशिवरात्रि के दौरान अगले 44 घंटे तक श्रद्धालु बिना अनुमति के भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।

  •  झारखंड के देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में 2 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

  • उत्तर प्रदेश के बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर 26 फरवरी को मंगला आरती के बाद सुबह 3.30 बजे से दर्शनार्थियों के लिए खुल चुका है। महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर में चारों पहर की आरती के दौरान झांकी दर्शन भी जारी रहेगा, हालांकि सप्तऋषि और श्रृंगार आरती नहीं होगी।

  • गुजरात के सोमनाथ महादेव मंदिर में आज सुबह 4 बजे से श्रद्धालुओं के लिए 42 घंटे तक विशेष दर्शन की व्यवस्था की गई है।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *