बेंगलुरु। केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार देर रात एक बड़ी घटना टल गई, जब सीआईएसएफ ने समय रहते एक हमलावर को पकड़कर संभावित हमले की साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस के अनुसार, मामला दो टैक्सी चालकों के बीच हुए विवाद से जुड़ा है, जिसके बाद एक टैक्सी ड्राइवर सोहेल अहमद ने चाकू निकालकर दोनों पर हमला करने की कोशिश की। यह घटना टर्मिनल-1 के आगमन लेन के पास हुई, जहां यात्रियों की आवाजाही भी काफी रहती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिखता है कि आरोपी एक बड़ा चाकू लहराते हुए टैक्सी चालकों की ओर दौड़ रहा है। स्थिति को भांपते हुए ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ कर्मियों ने तुरंत एक्शन लिया। सहायक उपनिरीक्षक सुनील कुमार और उनकी टीम ने हमलावर को पकड़ लिया और उसके हाथ से चाकू छीन लिया। उनकी तत्परता के कारण यात्रियों, एयरपोर्ट स्टाफ या अन्य टैक्सी चालकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
सीआईएसएफ ने ‘X’ पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि समय पर हस्तक्षेप से “बड़ा अपराध टल गया”। एजेंसी ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पहले हुए विवाद का बदला लेने के लिए यह हमला करने की कोशिश की थी।
घटना के बाद आरोपी और सभी संबंधित व्यक्तियों को केआईए पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सोहेल अहमद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट जैसी संवेदनशील जगह पर यह गंभीर मामला है और जांच जारी है।
सीआईएसएफ ने दोहराया कि वह हवाई अड्डे, यात्रियों और विमानन ढांचे की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। समय पर कार्रवाई ने यह साबित भी कर दिया कि मौके पर मौजूद सुरक्षा बल कितने सतर्क हैं, जिससे एक बड़ी संभावित घटना टल गई।

