राजधानी में बड़ा हादसा: चार मंजिला इमारत ढही, कई लोग मलबे में दबे

Major accident in the capital: Four-storey building collapsed, many people buried under the rubble

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। वेलकम इलाके के सीलमपुर ईदगाह रोड पर एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे के वक्त इमारत के अंदर कई लोग मौजूद थे, जो मलबे में फंस गए।

सुबह 7:05 बजे फायर डिपार्टमेंट को हादसे की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग, दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। राहत कार्य तेजी से चल रहा है और स्थानीय लोग भी मलबा हटाने में प्रशासन की मदद कर रहे हैं।

फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि इमारत गिरने की वजह क्या थी, लेकिन प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि इमारत की हालत जर्जर थी। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और आपदा प्रबंधन की टीमें तैनात हैं। घायलों को पास के अस्पतालों में भेजा जा रहा है।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है और कई लोगों के परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं। प्रशासन ने आसपास के इलाके को सील कर दिया है ताकि राहत कार्य में कोई बाधा न आए। फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, मलबे में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है। खोजबीन के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है। दिल्ली सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और घायलों को हरसंभव मदद देने की घोषणा की है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *