गरियाबंद में अवैध कॉम्प्लेक्स पर बड़ी कार्रवाई, 22 दुकानें जमींदोज

Gariaband, illegal complex, bulldozer action, 22 shops demolished, revenue and municipal team, ADM Pankaj Dahire, SDM, Tehsildar, Naib Tehsildar, law and order, police deployment, 200+ policemen, National Highway, municipal permission,

गरियाबंद। जिला मुख्यालय गरियाबंद में सोमवार सुबह प्रशासन ने नेशनल हाइवे किनारे बने अवैध व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। नगर पालिका से बिना भवन अनुज्ञा लिए कब्रिस्तान से सटी जमीन पर 22 दुकानें बनाई गई थीं, जिन्हें नगर पालिका की रिपोर्ट के बाद गरियाबंद एसडीएम ने अवैध घोषित किया।

इस कार्रवाई में राजस्व और पालिका की जंबो टीम पूरी तरह सक्रिय रही। एडीएम पंकज डाहिरे की निगरानी में दो एसडीएम, दो तहसीलदार, दो नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे। कुल मिलाकर छह से अधिक राजपत्रित अधिकारी कार्रवाई में शामिल रहे। अधिकारियों ने कार्रवाई से पहले दूसरी पक्ष से बातचीत कर उनके वैधानिक पक्ष को भी जाना। हालांकि, एसडीएम के आदेश के खिलाफ दूसरी तरफ से राजस्व मंडल में मामला दर्ज कराया गया है। अपर कलेक्टर पंकज डाहिरे ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिले के सभी निरीक्षक और 200 से अधिक पुलिसकर्मी शहर के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किए गए। पुलिस ने अपने सभी तंत्र रातभर सक्रिय रखे ताकि कार्रवाई के दौरान या बाद में कोई अप्रिय घटना न घटे और कानून व्यवस्था बनी रहे। बुलडोजर से किए गए कार्यवाही के दौरान सभी 22 दुकानें पूरी तरह जमींदोज कर दी गईं। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *