बड़ी कार्रवाई: दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 22 नग हीरा जैसे पत्थर जब्त

Major action: Two interstate smugglers arrested, 22 diamond-like stones seized

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय तस्करी के नेटवर्क पर एक और बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत देवभोग थाना पुलिस ने दो तस्करों को 22 नग बहुमूल्य हीरा जैसे खनिज पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गई है।

थाना प्रभारी फैजुल हुदा शाह ने बताया कि 9 नवंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम देवभोग के शरदापुर आईटीआई कॉलेज के सामने दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में चमकीले पत्थरों के साथ ग्राहक की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।

आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खीर सिंह मांझी (30 वर्ष) निवासी झूलेनबर, जिला नवरंगपुर (ओडिशा) और हरीशंकर नेताम (27 वर्ष) निवासी पायलीखण्ड जुगाड़, जिला गरियाबंद (छत्तीसगढ़) के रूप में हुई है। दोनों हीरा जैसे पत्थरों को ऊंचे दाम पर बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 22 नग चमकीले पत्थर, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल (CG 04 KB 0696) जब्त की।

वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके

पुलिस पूछताछ में आरोपी इन खनिज पत्थरों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। उन्होंने स्वीकार किया कि वे अवैध रूप से इन्हें बेचने के उद्देश्य से ग्राहक तलाश रहे थे।

देवभोग थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 303(2), 3(5) तथा माइनिंग एक्ट की धारा 21(4) के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

यह कार्रवाई देवभोग पुलिस की सतर्कता और तेज़ कार्रवाई का परिणाम है, जिसने एक बार फिर अवैध खनन और तस्करी पर लगाम लगाई है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *