Malihabad Murder: महिला का अपरहण,लूट और रेप का आरोपी मुठभेड़ में ढेर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मलिहाबाद में अपरहण,लूट और रेप के बाद हत्या करने वाले ऑटो ड्राइवर अजय कुमार द्विवेदी को शुक्रवार रात पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पुलिस ने अजय पर दिन में ही एक लाख रुपए इनाम घोषित किया था। आरोपी की पहचान करने के लिए पुलिस ने छह हजार सीसीटीवी खंगाले थे । महिला ने जो लोकेशन अपनी भाभी को भेजी थी उसी आधार पर एरिया में एक्टिव मोबाइल नंबरों की ट्रेसिंग की। शुक्रवार की दोपहर आरोपी अजय के भाई दिनेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दिनेश ने ही पुलिस को आरोपी के मलिहाबाद इलाके में छिपे होने की टिप दी।
क्राइम ब्रांच प्रभारी शिवानंद मिश्र ने मलिहाबाद के देवा रेस्टोरेंट के पास घेराबंदी की। रात साढ़े 9 बजे अजय बाइक से आता दिखा। जवानों ने घेराबंदी कर उसे दबोचने का प्रयास किया। तभी अजय ने अपनी बाइक खेतों की तरफ मोड़ दी। लेकिन बाइक कंट्रोल नहीं कर पाया। बाइक खेत में गिर गई तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अजय गोली लगने से ढेर हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वह दुबग्गा के बसंत कुंज योजना कॉलोनी का रहने वाला था। उसके पास से मृतक महिला का मोबाइल, एक पिस्टल, सिगरेट, लाइटर और कुछ रुपए बरामद हुए हैं। गौरतलब है कि 18 जनवरी को महिला वाराणसी से पेपर देकर लौट रही थी। वह रात करीब डेढ़ बजे लखनऊ के आलमबाग बस स्टैंड उतरी। लिफ्ट के बहाने बाग में ले गए। रेप का प्रयास किया। विरोध पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत ने बताया, इस मामले में दोपहर में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। दूसरा फरार था। मलिहाबाद थाना पुलिस और सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी। रात करीब साढ़े 9 बजे सूचना मिली थी कि आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर हरदोई भागना चाहता है। इस पर मलिहाबाद कस्बे के पास नाकाबंदी की गई। एक संदिग्ध युवक बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया। उसे रोकने का इशारा किया तो उसने बाइक खेतों में उतार दी। बाइक फिसल गई तो वह पैदल ही भागा। पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायर किया। जवाबी फायरिंग में घायल हो गया। पहले उसे नजदीकी सीएचसी और बाद में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह पुलिस ने आरोपी अजय के भाई दिनेश को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी अजय दुबग्गा का हिस्ट्रीशीटर था। अजय और उसके भाई दिनेश का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड है। अजय पर 23, जबकि दिनेश पर 9 मुकदमे दर्ज हैं। दिनेश को मलिहाबाद कस्बे के संन्यासी बाग से पुलिस ने दबोचा था। आरोपी ने जब घटना को अंजाम दिया, उस समय ऑटो पर नंबर प्लेट नहीं थी। बाद में ऑटो की पहचान छिपाने और बचाव के लिए नंबर प्लेट को दोबारा लगा दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल ऑटो भी बरामद किया है। घटना के दौरान इस ऑटो पर नंबर प्लेट नहीं थी। मडगार्ड प्लेन था। शक न हो इसलिए आरोपी ने नंबर प्लेट लगा दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल ऑटो भी बरामद किया है। घटना के दौरान इस ऑटो पर नंबर प्लेट नहीं थी। मडगार्ड प्लेन था। शक न हो इसलिए आरोपी ने नंबर प्लेट लगा दिया। ऑटो ड्राइवर के भाई दिनेश ने पुलिस को बताया- अजय ने मंगलवार रात आलमबाग बस अड्डे से महिला को किडनैप किया था।
मैं दुबग्गा में था। मुझे फोन किया और वहां से साथ में लिया। हम दोनों महिला को मलिहाबाद के भदवाना इलाके में ले गए। यहां बाग में रेप की कोशिश की। महिला के विरोध करने पर उसकी पैजामी से गला दबाकर हत्या कर दी। चिनहट की रहने वाली महिला के भाई ने बताया, मंगलवार को बहन वाराणसी से एग्जाम देकर घर आ रही थी। रात करीब डेढ़ बजे वह आलमबाग बस अड्डे पर बस से उतरी थी। यहां से चिनहट के लिए ऑटो लिया। यह बात उसने फोन कर अपनी भाभी को बताई थी। ऑटो ड्राइवर की हरकत संदिग्ध लग रही। बहन ने लोकेशन भी भेज दी थी। लोकेशन मलीहाबाद की तरफ दिखने पर जब मेरी पत्नी ने फोन किया तो चीख-पुकार की आवाज सुनाई दी थी। फिर फोन कट गया था। ऑटो ड्राइवर ने जब महिला के फोन लगाने पर सझम गया कि वह लखनऊ की नहीं है। यहां के रास्तों से अच्छे से परिचित भी नहीं है। उसने यहीं से उसे लूटने की सोची। ऑटो पर कई रास्तों से घुमाते हुए वह मलिहाबाद के वाजिदनगर पहुंचा। उसने रास्ते में ही अपने भाई को फोन पर बुला लिया था। अंधे की चौकी के पास उसका भाई भी ऑटो में बैठ गया। यहां से ही महिला को लूटने के लिए उसके साथ जोर-जबरदस्ती शुरू कर दी गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी दिनेश ने बताया, लूट के बाद रेप के प्रयास में महिला के विरोध करने पर हत्या की थी। दिनेश पर छह से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया था कि घर वालों ने रात 3 बजे महिला के किडनैप होने की सूचना 112 पर दी थी। इसके बाद आलमबाग और मलीहाबाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया था। सुबह 5 बजे मोहम्मद नगर तालुकेदारी के पास आम के बाग में महिला का शव मिला था। शव पेट के बल पड़ा था। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम की मदद से सबूत इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी थी। क्राइम ब्रांच के साथ थाना पुलिस की टीम को लगाया गया है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *