नागपुर हिंसा में घायल व्यक्ति की मौत, फडणवीस ने कहा- दंगाइयों से होगी नुकसान की भरपाई

Situation worsens in Bengal, BJP attacks Mamata government

मुंबई। 17 मार्च को नागपुर में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के प्रदर्शन के बाद हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। 40 साल के इरफान अंसारी, जो इस हिंसा में घायल हो गए थे, शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के पांचवे दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों की संपत्ति से की जाएगी।

उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो बुलडोजर भी चलाए जाएंगे। फडणवीस ने कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ गंभीर धाराएं लगाई जाएंगी। उन्होंने हिंसा के पीछे इंटेलिजेंस की असफलता या राजनीतिक साजिश की बात को नकारते हुए कहा कि लेडी कॉन्स्टेबल के साथ छेड़छाड़ की खबर भी झूठी थी।

हिंसा में 105 लोग गिरफ्तार, और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं की गिरफ्तारी

नागपुर हिंसा में अब तक 105 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 10 किशोर भी शामिल हैं। शुक्रवार रात को माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हामिद इंजीनियर को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने क्राइम ब्रांच को जांच सौंप दी है और इस मामले में 3 नई एफआईआर दर्ज की गई हैं।

नागपुर में कर्फ्यू में राहत

शनिवार को शहर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू हटा लिया गया है। पचपावली, शांतिनगर, लकड़गंज, सक्करदरा और इमामवाड़ा पुलिस स्टेशन के इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया। हालांकि, यशोधरानगर में कर्फ्यू अभी भी जारी रहेगा। पुलिस ने शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक कुछ इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी है।

मुख्य आरोपी फहीम की जमानत याचिका दायर

नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान ने जमानत के लिए याचिका दायर की है। उनका कहना है कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के तहत फंसाया गया है, क्योंकि उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। फहीम पर हिंसा भड़काने और 500 से ज्यादा दंगाइयों को एकत्रित करने का आरोप है।

अजित पवार बोले नहीं करेंगे माफ

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि जो भी मुसलमानों के खिलाफ हिंसा करेगा, उसे किसी भी हाल में माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि रमजान हमें एकता और भाईचारे का संदेश देता है और हमें समाज में एकता बनाए रखनी चाहिए। नागपुर में हुई हिंसा ने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया है, और अब पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *